विधायक निधि से निर्मित पोटका विधानसभा क्षेत्र में पोङा तेंतला पंचायत के ग्राम सोनागड़ा में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास माननीय विधायक श्री संजीव सरदार जी के कर कमलो द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। वही इस मौके पर झामुमो पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन जी,झामुमो पोडा तेंतला पंचायत अध्यक्ष शिव चरण हंसदा जी, सचिव लखींद्र सरदार, नाया अजीत सरदार , धीरेंद्रनाथ सरदार,जी आदि उपस्थित रहे