Fri. Nov 8th, 2024

पोटका के गांव सोनागड़ा में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक श्री संजीव सरदार द्वारा किया गया

विधायक निधि से निर्मित पोटका विधानसभा क्षेत्र में पोङा तेंतला पंचायत के ग्राम सोनागड़ा में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास माननीय विधायक श्री संजीव सरदार जी के कर कमलो द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। वही इस मौके पर झामुमो पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन जी,झामुमो पोडा तेंतला पंचायत अध्यक्ष शिव चरण हंसदा जी, सचिव लखींद्र सरदार, नाया अजीत सरदार , धीरेंद्रनाथ सरदार,जी आदि उपस्थित रहे

Related Post