बैगाटोली गांव के डीलर सुरंती देवी डीलर को 4 महीने से नहीं मिला आवंटन

*बैगाटोली गांव के डीलर सुरंती देवी डीलर को 4 महीने से नहीं मिला आवंटन*

 

*गारू*उमेश यादव की रिपोर्ट

गारू प्रखंड के कोटाम पंचायत के बैगा टोली गांव के जन वितरण प्रणाली का डीलर सुरंती देवी को सितंबर माह से आवंटन नहीं मिल पाया है। 4 महीने से 115 परिवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के द्वारा राशन उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने डीलर पर घोटाला का आरोप लगाते हुए जिले के उपाय को लिखित आवेदन दे दिया। बातचीत में सुरंती देवी ने बताया कि, यह दुकान पहले इनके पति सुरेंद्र भगत चलाते थे। जो 12 वर्ष से अब इस दुनिया में नहीं हैं। उसके बाद सहानुभूति पर किन के नाम पर लाइसेंस दिया गया है। आगे वह बताती है कि, सितंबर 2021 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम द्वारा चावल का आवंटन नहीं हुआ, वहीं इसके तहत 14 क्विंटल गेहूं का आवंटन उन्हें मिला। इसी माह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का पूरा आवंटन ओले मिला था,जिसे वह वितरण कर चुकी है। अक्टूबर में फिर से उनके नाम पर चावल का आवंटन नहीं हुआ वही 26 केजी केवल गेहूं उपलब्ध कराया गया, जो पर्याप्त नहीं था। वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 16 क्विंटल चावल तथा 10 क्विंटल गेहूं उनके नाम पर आवंटित किया गया। नवंबर तथा दिसंबर माह में भी राशन आवंटित नहीं हुआ है। उनके उपर लगाया गया आरोप के कारण वह बुधवार को गारू प्रखंड कार्यालय पहुँची। वही गारू गोदाम के एजीएम संतोष कुजूर ने इनके नाम पर जिला से आवंटन नहीं मिला है। आगे उन्होंने बताया कि और भी कई ऐसे डीलर हैं, जिनके नाम पर जिला से आवंटन नहीं मिला है। हालांकि सवाल यह भी उठता है कि 4 महीने तक राशन आवंटित नहीं होने की बात सामने क्यों नहीं आई? इस प्रकार की जनकल्याणकारी योजना में इस प्रकार की लापरवाही कतई सही नहीं है।