पोटका विधानसभा क्षेत्र मैं विधायक निधि से निर्मित पोटका प्रखंड के मानपुर पंचायत के ग्राम गोबरागोड़ा में ग्राम चौपाल निर्माण कार्य का शिलान्यास माननीय विधायक श्री संजीव सरदार जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस शिलान्यास कार्यक्रम में जिला परिषद हीरामनी मुर्मु जी,झामुमो पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन जी, झामुमो मानपुर पंचायत अध्यक्ष रघु मार्डी जी,प्रधान सुनाराम सरदार,मनोज सरदार, माजेश सरदार,किसून हंसदा,उपस्थित रहे