*गारू में 15 से 18 वर्ष के 374 किशोरों का टीकाकरण किया गया*
*गारू*संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट
गारू प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में 15 से 18 वर्ष के छात्रों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। कई बच्चों नें विडिओ जारी कर अन्य बच्चों को टीकाकरण के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। कल्याण उच्च विद्यालय गारू, उच्च विद्यालय सरयू, उत्कृमित उच्च विद्यालय गारू, उत्कृमित उच्च विद्यालय बारेसांढ़, कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय गारू में 374 बच्चों का टीकाकरण किया गया, जिसकी जानकारी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ अरविंद नें दिए।