एसडीओ ने बायपास चौक में चलाया माकस चेकिंग अभियान
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
लातेहार जिला मुख्यालय स्थित बाईपास चौक मे मगंलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार एसडीओ शेखर कुमार विडीयो मेघनाथ उराव सीओ रूद प्रताप के द्वारा ओमिक्रोन और कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए एसडीओ शेखर कुमार ने कहाँ कि घर से निकले समय मास्क पहन कर ही घर निकले ।सोसल डीटेनस का पालन करे आपकी सुरक्षा ही आपका और आपके पूरे परिवार का बचाव है ।चैकिग के दौरान मास्क नहीं पहनें लोगों को फाइन लगाया गया। वही सिओ रूद्र प्रताप, वीडियो मेघनाथ उरांव समेत पुलिस बल जवानो ने लोगों को समझाया कि नियमित रूप से मास्क पहने भीड़ भाड़ से बचें सैनेटाइजर का प्रयोग करें एवं 2 गज की दूरी बनाए रखें। क्योंकि प्रतिदिन कोविड 19 एवं नया वेरिएंट ओमीक्रोन संक्रमण बढ़ते जा रहा है। आप लोग के सहयोग से ही संक्रमण पर जीत हासिल कीया जा सकता है। साथ ही कई लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया