Breaking
Sat. Jun 14th, 2025

पोटका भाटीन गांव के तीनों अनाथ आवासहीन बच्चों को लेकर पूर्व जिला पार्षद करुणामय मंडल पहुंचे उपायुक्त श्री सूरज कुमार के पास

पोटका प्रखंड के भाटिन गाँव के तीन अनाथ बच्चे – 1) सोनाली सोरेन, 2) अनिल सोरेन, 3) सुनील सोरेन जिनके पिता – स्व.भगवान उर्फ़ भागवत सोरेन का निधन वर्ष 2008 को तथा माता – स्व.बासो सोरेन का निधन 2010 को हो जाने के बाद तीनों भाई बहन का भरण पोषन उनके अलग अलग रिश्तेदारों द्वारा किया जारहा है तथा आज वे बड़े हो चुके हैं एवं अपनी नई जिंदिगी अपने घर में जीना चाहते हैं – चूँकि इनके घर बिल्कुल ही ध्वस्त हो चूका है – जिंदिगी बेपटरी हो चुकी है ऐसे में अनाथ असहाय बच्चों इन बच्चों को पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल आवेदन के साथ उन्हें उपायुक्त के समक्ष पंहुचायें – उपायुक्त सूरज कुमार आवेदन पढ़कर तथा सारी बातें सुनकर – 1) आपदा राहत कोष के तहत आवास हेतु सहायता के लिये, 2) सोनाली के पढ़ाई हेतु स्टाईपेन सम्बंधित, 3) नाबालिग अनाथ अनिल सोरेन (16वर्ष) को “रेस्पोन्सर्शिप” योजना का लाभ (जिसमे 18 वर्ष तक प्रति माह 2 हजार रु.करके मिलेगा) 3) राशन कार्ड में दो सदस्यों का नाम जोड़वा दिया गया। इन सारी सहयोग की निर्देश दिये।
आज पूर्व पार्षद श्री मण्डल के साथ अनाथ तीन भाई बहन के अलावे मुनीराम बास्के एवं परमेश्वर टुडू आदि मौजूद थे।
ज्ञात रहे इसके पूर्व सुचना पाकर पूर्व जिलापार्षद इनके भाटिन स्थित जमीनदोज आवास की जायजा लेने पँहुचे थे।

Related Post