Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

समाजसेवी सह जिला परिषद पश्चिमी के प्रत्याशी मनान अंसारी ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल_

समाजसेवी सह जिला परिषद पश्चिमी के प्रत्याशी मनान अंसारी ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल_

बेतला//बरवाडीह //संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

  • *समाज मे गरीबों की सेवा और सहयोग ही सबसे बड़ी पूजा है : मनान अंसारी_*

_*बरवाडीह ।* बढ़ती ठंड से बरवाडीह के ग्रामीण क्षेत्रों में ठिठुर रहे गरीब असहायों के बीच समाजसेवी सह जिला परिषद पश्चिमी के प्रत्याशी मनान अंसारी के द्वारा लगातार कम्बल वितरण किया जा रहा है। शनिवार को मनान अंसारी ने पोखरिकला पंचायत अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करते हुए 80 लोगों के घर जाकर उन्हें कम्बल प्रदान किया। मनान ने बताया कि विकलांग, विधवा, असहाय और जो निहायत जरूरतमंद लोग है, उन्हें ठंड से बचाव के लिए प्राथमिकता के आधार पर कम्बल वितरण किया जा रहा है। जीप सदस्य नाजिमा परवीन के प्रतिनिधि ने आगे कहा कि समाज मे गरीबों की सेवा और सहयोग ही सबसे बड़ी पूजा है। गरीबों व असहायों की मदद करना मेरी नियती में शामिल है।

बताया कि कम्बल वितरण का यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। वहीं कम्बल मिलने से गांव के गरीबों के चेहरे पर सुकून देखने को मिला। मौके पर पंचायत समिति सदस्य मंसूर आलम, हदीश अंसारी, वार्ड सदस्य कुरबान अंसारी एवं शमीन अंसारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।_

Related Post