Sun. Nov 3rd, 2024

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से गायब छात्रा से अस्पताल में कॉग्रेस और माकपा शिष्टमंडल ने की मुलाकात

 

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से गायब छात्रा से अस्पताल में कॉग्रेस और माकपा शिष्टमंडल ने की मुलाकात

पूरे मामले की जानकारी हासिल की

 

चंदवा। कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय चंदवा से दिनांक 5 दिसंबर से गायब छात्रा को महुआडांड़ में उसकी सहेली के घर से सकुशल बरामद कर लिया गया है, इस छात्रा को बुधवार शाम स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कि गया है, गुरुवार को कॉग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामयश पाठक, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने अस्पताल में छात्रा और उसके परिजन से मुलाकात कर स्वास्थ्य के संबंध में तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से अचानक किसी को बिना बताए गायब हो जाने के बारे में जानकारी प्राप्त किया, शिष्टमंडल ने देखा कि छात्रा बेड मे पड़ी थी, उनके साथ उसकी मां और थाना का महिला कॉन्स्टेबल साथ था, कैसे फ्रैक्चर हुआ यह पुछे जाने पर छात्रा ने शिष्टमंडल को बताया कि विद्यालय की सीढी से फिसलकर गिरने से दाहिने पैर में चोट था, पता नहीं था कि पैर फ्रैक्चर है,

एक्स-रे करवाया तब पता चला कि पैर फ्रैक्चर है, यह पुछे जाने पर कि विद्यालय से बिना बताए किसके साथ गायब हो गई इसपर उसने बताई कि मै अपनी मर्जी से अपने सहेली के घर महुआडांड़ गई थी, जब उससे पूछा गया कि क्या विद्यालय में कोई मारपीट अथवा प्रताड़ित करती है इसपर वह बताई कि विद्यालय परिवार हमारे साथ कोई टॉर्चर नहीं करती है, नाही कोई परेशान किया, अस्पताल में मौजूद छात्रा कि मॉ से इस संबंध जब पूछा गया तो वह बताई कि सभी दोष इस लड़की में है, इस लड़की ने अपने घर समेत विद्यालय और प्रशासन को परेशान कर रख दिया है, मेरा बेटी नहीं था, इसे बालपोश पाला हूं पढा लिखा रही हूं इस अरमान से कि यह पल और बढ़ जाएगी लिख पढ़कर मां बाप का मान सम्मान रखेगी लेकिन यह ऐसा नहीं कि, यह एक बार पहले भी भागकर सबको परेशान कर चुकी है, हम लोग इससे आजीज आ गए हैं, इसके हरकत से कई मां किसी बच्चे को बालपोश पालने के लिए दस बार सोंचेगी, इससे छुटकारा पाना चाहती हूं, शिष्टमंडल के समक्ष मां ने विद्यालय से किसी को बिना बताए छात्रा को गायब होने पर कई शंकाएं जताई है, शिष्टमंडल ने छात्रा को बेहतर ईलाज करवाने की मांग उपायुक्त महोदय अबु इमरान से किया है।

Related Post