*सरकारी पुलिस को लाभुक बनाकर मनरेगा योजना के माध्यम से लगभग 27000 रुपये की निकासी*
लातेहार:- जिले के गारू प्रखंड में एक बार फिर मनरेगा घोटाला प्रकाश में आया है। इस बार सरकारी पुलिस को लाभुक बनाकर मनरेगा योजना के माध्यम से लगभग 27000 रुपये की निकासी हुई है। बताते चलें कि, फिलहाल कोडरमा जिले में कार्यरत झारखण्ड पुलिस रमेश यादव के नाम पर मनरेगा योजना टीसीबी निर्माण के नाम पर 27000 रुपये की फर्जी निकासी कर लिया गया है। वितीय वर्ष 2020-21 में यह योजना बारेसांढ़ पंचायत के द्वारा फर्जी स्वीकृति मिली थी। इसका योजना कोड 7080901443582 है।
तत्कालीन पंचायत सचिव महेश मुंडा द्वारा जांच के बाद योजना को रोकने का आदेश दिया गया था। लेकिन उसके पश्चात तत्कालीन पंचायत सेवक महेश मुण्डा सहित 36 मनरेगाकर्मी पर घोटाले के आरोप लग जाने के कारण इन्हें कार्य मुक्त कर दिया गया था। बाद में वित्तीय वर्ष 2021-22 में ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ ) और बिचौलिया के मिलीभगत से मास्टर रोल संख्या 3587, 3588 और 4478 के माध्यम से 27000 रुपये की निकासी करके बंदरबाँट कर लिया गया। पूर्व पंचायत सेवक बारेसांढ़ महेश मुण्डा नें बताया कि, सरकारी नौकरी वाला लाभुक की जानकारी मिलते ही मैं काम को रोक दिया था, और हमारे कार्यकाल के दौरान निकासी नहीं हुई है।