Breaking
Wed. Jun 25th, 2025

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आंन स्पोट , में 83 आवेदन की हुई स्वीकृत । बरवाडीह

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आंन स्पोट , में 83 आवेदन की हुई स्वीकृत ।

 

बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय ने कहा की सरकार आपके द्वार से जनता से मिलने का मिला मौका ,जनताओ की समस्या को दिलाई जा रही है निजात ।

 

बरवाडीह/ बेतला/ संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह के प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लात पंचायत सचिवालय में शनिवार को आपके अधिकार , आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमे जीप अध्यक्ष सुनीता कुमारी, प्रखंड प्रमुख शुशीला देवी, बीडीओ राकेश सहाय, मुखिया जग सहाय सिंह, प्रखंड पशु चिकित्सक प्रमोद कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष राजन,संयुक्त रूप से ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में पीएम आवास, पेंशन,केसीसी लोन,ई श्रम कार्ड आदि के लिए 130 ग्रामीणों ने आवेदन जमा किया गया इसमे से 83 ग्रामीणों के आवेदन का ऑन स्पॉट निपटारा किया गया। शेष बचे के ग्रामीणों के आवेदनों को निपटारा के लिए सम्बन्धित विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। वही 134 लोगो कोरोना का वैक्सीन दिया गया।

ग्रामीणों की समस्याओं का निष्पादन करने के लिए अंचल विभाग,आपूर्ति विभाग, मनरेगा,पशुपालन विभाग,बाल विकास परियोजना ,मनरेगा,स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों ने कैम्प लगाए थे। मौके पर एसी आलोक शिकारी कश्यप ने ई श्रम कार्ड,ग्रीन कार्ड और पीएम आवास के तहत आवास प्लस की स्वीकृति पत्र लाभूको को वितरित किया। बीडीओ ने कहा कि सरकार का यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

 

जीप अध्यक्ष सुनीता कुमारी प्रखंड प्रमुख शुशीला देवी बीडीओ राकेश सहाय दीप प्रज्ज्वलित कर शिवीर का किया उद्घाटन ।

इसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। जिस तरह ग्रामीणों की भीड़ कार्यक्रम में आ रही है,उससे उनमे भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के प्रति जागरूकता आ गई है। सभी लोगो को योजनाओ का लाभ देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में बीसीओ अनुज शरण,बीपीओ अनिल कुमार,कोऑर्डिनेटर आनन्द प्रसाद, तस्लीम खान स्वयं सेवक समेत कई कर्मी उपस्थित थे।

Related Post