पुलिस व CCLके सुरक्षाकर्मियों ने रामघाट नदी के समीप से 50 टन अवैध कोयला किया जब्त
अज्ञात लोगों के विरुद्ध बालूमाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है
पुलिस व CCLके सुरक्षाकर्मियों ने रामघाट नदी के समीप से 50 टन अवैध कोयला किया जब्त
संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ
बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र सीसीएल की तेतरियाखार कोलियरी परिसर में तैनात पुलिस पिकेट एवं सीसीएल के सुरक्षा प्रहरी के संयुक्त प्रयास से कोलियरी से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रामघाट नदी के समीप चंदनिया टोला में अवैध रूप से भंडारण किया गया 50 टन कोयला जब्त किया है ।
इसकी जानकारी देते परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि तेतरियाखांर कोलियरी से अवैध रूप से कोयला ले जाकर जंगल मे भंडारण किया गया था । जिसकी सूचना मिलते ही कोयला को जब्त कर लिया गया है ।
फिलहाल यह कोयला किसके द्वारा भंडारण किया गया था इसकी जांच की जा रही है और अज्ञात लोगों के विरुद्ध बालूमाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है l
मालूम हो कि बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित इस कोलियरी के इर्द-गिर्द अवैध कोयला तस्करों द्वारा कोयले का भंडार किया जाता रहा है जिस पर कोलियरी प्रबंधन और सुरक्षाकर्मी नकेल कसने के लिए प्रयासरत हैंl
जानकारी के अनुसार बीते 2 माह के भीतर इस तरह की कोयला जब्ती की करवाई कई बार हो चुकी हैl लेकिन इसके बावजूद इस कोयले के अवैध खेल में कौन से लोग शामिल है उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाना समझ से परे दिखता हैl