Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

JPSC 7वीं से 10वीं तक आयोजित प्रारंभिक परीक्षा परिणाम की जाँच हो-डॉ. अजय

dr. ajay kumar

जमशेदपुर के पूर्व सांसद,आईपीएस डॉ अजय कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की 7वीं से 10वीं तक आयोजित प्रारंभिक परीक्षा परिणाम की जांच का अनुरोध किया है.
डाॅ.अजय कुमार ने पत्र में कहा कि झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर से 7वीं से 10वीं तक आयोजित प्रारंभिक परीक्षा परिणाम को रद्द करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है.इसी क्रम में कुछ दिन पहले बड़ी संख्या में अभ्यर्थी रांची के सरर्कुलर रोड स्थित जेपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे, लेकिन वहां पहले से मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ कर भगा दिया.
उन्होंने कहा कि स्थापना के 20 सालों के दौरान आयोग सिविल सेवा की केवल छह परीक्षाएं ले पाया है और ऐसी स्थिति में भी यदि परिणाम निष्पक्ष नहीं आते हैं तो यह हमारे सिविल सेवा अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा.उन्होंने एक जांच समिति का गठन कर छात्रों के JPSC पर आरोपों की जांच का अनुरोध किया है.

Related Post