महुआडांड़ प्रखंड में कोविड टीकाकरण महाअभियान शुरू हो चुका है lइस टीकाकरण महाअभियान में लातेहार उपायुक्त अबु इमरान खुद शुक्रवार को महुआडांड़ पहुंचे। वहीं महुआडांड़ के सोहर ग्राम में कोविड टीकाकरण को लेकर शिविर लगाया गया था वहां पहुंचे और कोविड टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया।तब तक शिविर में 30 लोग टीका ले चुके थे।
वहीं टीकाकरण शिविर में आए गरीब एवं वृद्धजनों के बीच उपायुक्त अबु इमरान के द्वारा कंबल का वितरण किया गया साथ ही बच्चों के बीच खिलौने का भी वितरण किया गया। कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत उपायुक्त महुआडांड़ प्रखंड के ग्राम माइल वहीं परहाटोली पंचायत अंतर्गत ग्राम शाहपुर, बिश्रामपुर, महुआडांड़ पंचायत के ग्राम डिपाटोली भी पहुंचे और वहां के वृद्ध जनों के बीच कंबल का वितरण एवं बच्चों के बीच खिलौने का वितरण किया। वही श्री इमरान के द्वारा लोगों को कोरोना टीका लेने को प्रेरित किया गया। साथ ही अपील की गई कि जो भी लोग करोना का टीका नहीं लिए हैं वे सभी इस महाअभियान में जहां जहां भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना टीकाकरण के लिए शिविर लगाया जा रहा है वहां पर जाकर टीका जरूर से जरूर ले।