Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

बड़ा सीखदी बिरसा मंच में आदिवासी भूमिज समाज की ओर से प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दीया जा रहा है

 

– पोटका प्रखंड के बड़ा सीखदी बिरसा मंच में आदिवासी भूमिज समाज की ओर से समाज के पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था और प्राकृतिक के साथ साहचरिता रिश्ता संस्कृति का शोध सर्वे और अध्ययन चयनित प्रतिभागियों की प्रशिक्षण दिया जा रहा है आज इसका पूजा पाठ के साथ अध्ययन किया गया जो 5 दिसंबर तक चलेगा जो प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागी लोग अपने अपने कार्य क्षेत्रों में सर्वे और अध्ययन के लिए जाएंगे इस प्रशिक्षण में कोल्हान प्रमंडल के 45 प्रतिभागी भाग लिया है जो पोटका डूंगरिया जमशेदपुर धालभूमगढ़ घाटशिला मुसाबनी उड़ीसा के प्रतिभागियों ने भाग लिया जैसे कि सिद्धेश्वर सरदार बुद्धेश्वर सरदार मोकरों सरदार समाई सरदार मानिक सरदार शत्रुघ्न सरदार जयपाल सरदार बीजन सरदार बसंती सरदार सुनीता सरदार जयंती सरदार मालती सरदार सुखदेव सरदार सुदर्शन भूमिज कार्तिक सरदार सुनील सरदार आदि उपस्थित रहे

 

Related Post