Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

बरवाडीह ,बेतला, प्रखडवासी आधारकेद्र के लाभ से वंचित , रुके सैकड़ो लोगो के जरूरी कार्य

*बरवाडीह ,बेतला, प्रखडवासी आधारकेद्र के लाभ से वंचित , रुके सैकड़ो लोगो के जरूरी कार्य*

संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट बरवाडीह

बरवाडीह :-बेतला, आज के दौर लोगों के जन जीवन में आधार कार्ड महत्वपूर्ण हो चुका है पर बरवाडीह प्रखण्डवासियों को आधार कार्ड बनवाने को लेकर आधार केंद्र के नाम से कई महीनों से वंचित रहना पड़ रहा है जिसके कारण सैकड़ों लोगों के कई महत्वपूर्ण कार्य पूरी तरीके से प्रभावित हो चुके हैं । *प्रखंड कार्यालय में संचालित आधार केंद्र में ऑपरेटर की कमी* के कारण जहां केंद्र अधिकांश समय बंद रहता है जिसके कारण सुदूरवर्ती इलाकों से आने वाले लोगों को केंद्र के बंद रहने के कारण शारीरिक मानसिक और आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ती है वही *प्रखंड के बीआरसी भवन* में बनाया गया आधार केंद्र भी लंबे समय से बंद पड़ा है । उधर प्रखण्ड की महिला समाजसेवी सन्तोषी शेखर के द्वारा *प्रखंड के प्रखंड कार्यालय और बीआरसी भवन के आधार केंद्र* को लोगों की समस्या को देखते हुए संचालन करने की सम्पूर्ण व्यवस्था की मांग को लेकर उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपने का भी काम किया गया था ।

Related Post