Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण को लेकर 03 दिसंबर से 06 दिसम्बर तक चलाया जाएगा विशेष टीकाकरण अभियान।

महुआडांड़ प्रखंड में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने के लिए दिनांक 03 दिसंबर से 06 दिसम्बर 2021 तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा l जिसके तहत महुआडांड़ प्रखंड के सभी पंचायतों के गाँवो में निर्धारित तिथि को कोविड टीकाकरण किया जाएगा l इस कार्य हेतु स्वास्थ्य कर्मियों की टीम प्रतिनियुक्त किया गया है l साथ ही ग्रामीणों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित करने हेतु मोबिलाइज़र के रुप में आशा, एएनएम, शिक्षक तथा मोटिवेटर के रुप में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, आवास मित्र तथा कृषक मित्र को गांववार प्रतिनियुक्त किया गया है l

 

उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने महुआडांड़ प्रखंड के सभी छूटे हुये व्यक्तियों से निर्धारित तिथि को अपने गांव में आयोजित टीकाकरण शिविर में जाकर कोविड का टीका लेने की अपील की है l

 

*महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत विशेष अभियान के तहत पंचायत एवं गांववार टीकाकरण का शेड्यूल इस प्रकार है *

 

1. दिनांक 03 दिसंबर 2021 को परहाटोली पंचायत अंतर्गत

नगर प्रतापपुर, शाहपुर, उदलखांड, बिश्रामपुर गांव में

2. दिनांक 03 दिसंबर 2021 को नेतरहाट पंचायत अंतर्गत नेतरहाट, बिरजियाटोली, सिरसी, होरहेंग, हुशूम्बु गांव में

3. दिनांक 03 दिसंबर 2021 को सोहर पंचायत अंतर्गत बेलवार, मेल, हुरमुंडाटोली, उराहांस, चोरमुंडा, सोहर, नवाटोली गांव में

4. दिनांक 04 दिसंबर 2021 को अक्सी पंचायत अंतर्गत बंदुआ, चेतमा, तिसिया गांव में

5. दिनांक 04 दिसंबर 2021 को दुरूप पंचायत अंतर्गत दौना, दुरूप,छगराही, बरदौनीकला गांव में

6. दिनांक 04 दिसम्बर 2021 को गुढ़बुधानी पंचायत में लुटगुमीखुर्द, बराही, गुढ़बुधानी, करकट, केवरकी, डांड़कापू, पहाड़कापू, चुटिया,

7. दिनांक 5 दिसम्बर 2021 को महुआडांड़ पंचायत अंतर्गत महुआडांड़, दीपाटोली, रामपुर, राजदंदा गांव में

8. दिनांक 5 दिसंबर 2021 को अम्बाटोली पंचायत अंतर्गत बरटोली, अम्बाटोली, गुरगुटोली गांव में

9. दिनांक 5 दिसंबर 2021 को रेगाई पंचायत अंतर्गत सुग्गी, रेगाई, परही, जोरी गांव में

10. दिनांक 5 दिसंबर 2021 को चम्पा पंचायत अंतर्गत पुतरूंगी, सिदरा, गंसा, कुरूप, महुआटोली, ग्वालखार गांव में

11. दिनांक 6 दिसंबर 2021 को हामी पंचायत अंतर्गत मिर्गी, हामी, अंसारी गांव में

12. दिनांक 06 दिसम्बर 2021 को चटकपुर पंचायत अंतर्गत चटकपुर, लोध गांव में। वहीं दिनांक 06 दिसंबर 2021 को ओरसा पंचायत अंतर्गत ओरसा, सुरकाई, चिरो, जामडीह, कुकुद गांव में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।

Related Post