Breaking
Wed. Mar 19th, 2025

धर्म परिवर्तन करने पर घरवालों ने महिला को किया जायदाद से बेदखल, न्याय की लगाई गुहार अंचल व टीओपी में दिया आवेदन

धर्म परिवर्तन करने पर घरवालों ने महिला को किया जायदाद से बेदखल, न्याय की लगाई गुहार

अंचल व टीओपी में दिया आवेदन

लातेहार : बारियातू प्रखंड अंतर्गत टोटी पंचायत के इटके निवासी बुधो देवी पति सुरेंद्र उराँव ने अंचल व टीओपी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

क्या है मामला

इटके निवासी बुधो देवी पति सुरेंद्र उराँव ने आदिवासी सरनाधर्म छोड़कर इसाई धर्म अपना लिया है। जिस कारण गोतिया जयराम उराँव, बसन्ती देवी, जगदेव उराँव, रूपनी देवी सहित अन्य आदिवासी समुदाय के लोग गांव में बैठक कर पैतृक संपत्ति से बेदखल कर दिया है। वहीं धर्म परिवर्तन करने से गोतिया परिवार तथा ग्रामीणों के बीच आक्रोश एवं तनाव व्याप्त है।

 

पीड़िता बुधो देवी ने बताया कि मेरे हिस्से में 2 एकड़ 92 डिसमिल जमीन होता है। लेकिन जबसे मैंने इसाई धर्म अपना लिया है तब से गोतिया व समाज द्वारा मनसिक रूप से प्रताड़ित कर पैतृक संपत्ति से बेदखल कर दिया गया है। न्याय के लिए अंचलाधिकारी व टीओपी में आवेदन दिया है।

 

आपको बता दें कि बुधो देवी की शादी वर्ष 2003 में सुरेंद्र उरांव (इटके, बारीखाप, बारियातू) के साथ हुई है, जो विवाह के पूर्व से ही ईसाई धर्मावलंबी है। शादी के बाद परिवार के सदस्यों एवं अन्य गोतिया परिवार तथा अन्य ग्रामीणों के द्वारा ईसाई धर्म मानने पर उसे शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है तथा पैतृक संपत्ति में से हिस्सा नहीं दिया जा रहा है। साथ ही धान की फसल काट ली गई है और शेष भूमि पर लगे फसल को काटने की तैयारी की जा रही है। वहीं उक्त महिला को वे लोग कई एकड़ भूमि से बेदखल करना चाहते हैं। जिसके बाद भुक्तभोगी महिला ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

Related Post