बेतला ,डीसी पहुंचे उर्दु मध्य विद्यालय पोखरी कलां स्कुल की भुमी विवाद का लिया जायजा ।
बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह प्रखंड के पोखरी कला डीसी अबु इमरान पहुंचकर ग्रामीणों से स्कुल की भुमी सम्बंधित लिया जानकारी बरवाडीह बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय को जांच कर स्कुल सम्बंधित कागजातों को जिला भेजने का दिया आदेश ।
मौके पर डीटीओ संतोष पंसस मंसूर आलम अलीहसन अंसारी विवेक कुमार रहे उपस्थित ।