Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

नन्हे हत्याकांड : तीन गए जेल, हथियार व गाड़ी जब्त, तीन स्टेट में छापामारी जारी

नन्हे हत्याकांड : तीन गए जेल, हथियार व गाड़ी जब्त, तीन स्टेट में छापामारी जारी

वासेपुर हत्याकांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान की माँ सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तो प्रिंस के घर से 6 जिंदा बम, 2 दोनाली बंदूक और एक रायफल तथा 4 गाड़ी जब्त किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि गिरोह का खुलासा करने के लिए पुलिस की 6 विशेष टीम बनाकर बिहार, झारखण्ड और प बंगाल के अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी कराया जा रहा है।

नन्हे हत्याकांड के बाद प्रिंस खान के द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया था। उस वीडियो में प्रिंस ने हत्या की जिम्मेवारी लेते हुए धमकी भरी चेतावनी दी थी। धनबाद पुलिस ने एक अपराधी के बढ़ते मनोबल को शायद चैलेंज के रूप में ले लिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने वासेपुर में सक्रिय गैंग्स को ध्वस्त करने की रणनीति बनाकर उसपे काम शुरू कर दिया है। गैंग्स और उनके साथ प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों को पुलिस चिन्हित करते हुए उनका जन्म कुंडली खंगाल रही है।

धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने नन्हे हत्याकांड में तीन लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस ने प्रिंस की माँ नासरीन परवीन, मो अमन और ब्रजेश को गिरफ्तार कर उनका कोविड टेस्ट और मेडिकल जांच कराया। ततपश्चात तीनो को CJM की अदालत में पेश किया गया। न्यायाधीश ने तीनों को न्यायिक हिरासत में लेते हुए उन्हें जेल भेज दिया।

Related Post