Breaking
Sat. Jun 14th, 2025

राज्य संपोषित योजना के तहत3.3 सड़क का शिलान्यास किया गया

 

राज्य संपोषित योजना के तहत आज मटियाल चौक से पोड़ाडीह 3.3 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, पोटका विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्री संजीव सरदार, जिला परिषद चंद्रावती महतो द्वारा संयुक्त रूप से किया | माटीयल चौक से पोडाडीया लगभग 10 वर्षों से सड़क का स्थिति बहुत ही जर्जर था | इस सड़क काफी जर्जर होने के करण लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था | इस सड़क से इस क्षेत्रों में दर्जनों गांव के लोग का आवागमन होता है | जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिस सड़क का विधिवत रूप से शिलान्यास किया गया | इसमें मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सदस्य सुनील महतो, सांसद प्रतिनिधि यशवंत महतो मनोज सरदार जमीला दे रविंद्र सरदार आदि उपस्थित रहे |

 

Related Post