आपके अधिकार,अपकी सरकार,आपके द्वारा कार्यक्रम को लेकर महुआडांड़ के पंचायत चैनपुर में किया गया शिविर का आयोज।
महुआडांड़ प्रखंड के पंचायत चैनपुर में मंगलवार को आपके अधिकार,अपकी सरकार,आपके द्वारा कार्यक्रम को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडल पदाधिकारी निखिल सुरीन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग जिला परिषद सदस्य मनीना कुजुर, प्रखंड प्रमुख जोन वालटर तिर्की, डॉक्टर सुनील पंचायत के मुखिया राजेश कुजुर भावी मुखिया प्रत्याशी रेणुका टोप्पो समेत अन्य लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके उपरांत सभी अतिथियों का स्वागत चम्पा पंचायत के महिलाओं द्वारा आदिवासी नृत्य स्वागत गान गाकर किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा।
शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन ने आपके अधिकार आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। साथ ही कहा कि शिविर में कई विभागों का स्टॉल लगाया गया है जो भी व्यक्ति को जो भी समस्या हो संबंधित स्टोल में जाकर अपना आवेदन दे सकते हैं। यह कार्यक्रम सरकार के 2 वर्ष पूरा होने को लेकर किया जा रहा है। सरकार के द्वारा आम नागरिकों का जो भी अधिकार है उसके बारे में इस कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी दी जा रही है।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा।
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग के द्वारा भी उपस्थित लोगों को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार के द्वारा जो भी कल्याणकारी योजनाएं हैं उसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। और कहा गया कि इस कार्यक्रम के तहत सरकार आपके द्वार आई हुई है इसका आप सभी लाभ लें आप यहां पर जितने भी स्टॉल लगे हुए हैं आवेदन दे और यहां से रिसिविंग ले ले और प्रखंड कार्यालय आकर पूछे कि आपका काम हुआ है या नहीं। जो भी आवेदन आएगा उस पर त्वरित कार्रवाई भी की जाएगी। प्रखंड कृषि पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह के द्वारा कृषि ऋण, ऋण माफी, सिंचाई के उपकरण एवं खेती से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कि सरकार के द्वारा कृषि विभाग से क्या-क्या विद लाभ लिया जा सकता है।
प्रधानमंत्री आवास प्रखंड समन्वयक के द्वारा आवाज से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि कैसे लोगों को सरकार के द्वारा आवास निर्गत किया जाता है। प्रधानमंत्री आवास में प्रथम द्वितीय और तृतीय किस्त के आधार पर राशि उपलब्ध कराई जाती है।
वही पशुपालन से संबंधित 15 वे वित्त के समन्वयक मनोरमा टोप्पो के द्वारा बकरा विकास योजना, शुकर विकास योजना, 400 बेक्यार्ड लेयर कुक्कुट योजना,बायलर कुक्कुट पालन योजना,बतख चूजा वितरण योजना, के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई कि आप सभी इस का लाभ कैसे ले सकते हैं।
ग्राम सेविका प्रिसका खलखो के द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन, स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वलंबन प्रोत्साहन योजना, आदिम जनजाति विवाहित महिला पुरुषों के लिए योजना को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
अंचल निरीक्षक महेंद्र यादव के द्वारा जमीन से संबंधित मोटेशन दाखिल खारिज रसीद कटवाना समेत अन्य प्रकार की जानकारी दी गई।
वही चैनपुर पंचायत के मुख्य राजेश टोप्पो के द्वारा अपने पंचायत में चल रहे हैं विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई और कहा गया कि आप सभी इन योजनाओं का लाभ लें। सरकार द्वारा बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है प्राथमिकता के आधार पर आप सभी इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
वहीं जिला परिषद सदस्य मनीना कुजुर प्रखंड प्रमुख जी जोन वालटर तिर्की, महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सुनील के द्वारा भी लोगों को आपके अधिकार,अपकी सरकार,आपके कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी गई।
कई विभागों के लगाए गए थे स्टॉल।
शिविर में मनरेगा,15वें वित्त, अंचल, जेएसएलपीएस, शिक्षा विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग,स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना, कृषि विभाग, वृद्धा पेंशन, ई श्रम कार्ड, मनरेगा सहायता केंद्र, प्रधानमंत्री आवास, हेल्पडेस्क व आई केयर के द्वारा भी अपना स्टॉल लगाया गया था।
वहीं मंच का संचालन संयुक्त रुप से 15 वे वित्त प्रखंड समन्वय मनोरमा टोप्पो व बीपीओ राजेश प्रसाद के द्वारा किया गया। मौके पर एई दिलीप कुमार पाल, पंचायत सेवक मारवाड़ी उरांव,जेई संजय कुमार, आवास मित्र सुभाष कुमार,युजीन खलखो, सभी विभाग के कर्मी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।