कई माह से अंधेरे में माल्हन पंचायत का लोहरसी बहरा टोली गांव
चंदवा: चंदवा प्रखंड का मालहन पंचायत जन समस्याओं से जूझ रहा है। इन दिनों पंचायत के लोहरसी बहरा टोली के ग्रामीण बिजली के आभाव में अंधेरे में रहने को विवश हैं। इस बाबत गांव के ग्रामीण सूरज मुंडा, रति भगत ,सुखदेव भगत, बिहारी भगत, धर्मेंद्र भगत ने एक स्वर में कहा की बहरा टोली गांव वर्षों से बिजली के अभाव में अंधेरे में रहने को विवश है। लातेहार में चारों तरफ विकास की बयार बह रही है परंतु मालहन पंचायत का बहरा टोली गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहा है। सन्म