Breaking
Tue. Jul 8th, 2025

मांग पूरा होने तक भुरैयतों का आमरण अनशन जारी रहेगा-धनंजय सोनी टंडवा: एनटीपीसी

*मांग पूरा होने तक भुरैयतों का आमरण अनशन जारी रहेगा-धनंजय सोनी*

*टंडवा: एनटीपीसी के छ: विस्थापित गांवों के भुरैयतों के द्वारा दश दिन से आमरण अनशन जारी है वहीं एनटीपीसी निर्माण कार्य को भुरैयतों के द्वारा आठ दिनों से बंद करवाकर रखा गया है। विस्थापित विकास संघर्ष समिति के द्वारा चल रहे अनशन में रविवार को एक नया प्रयोग किया गया। नया प्रयोग के तहत विस्थापित विकास संघर्ष समिति के नेता धनंजय सोनी के द्वारा अपने अनशनकारी साथियों को जूस पिलाकर के अनशन को खत्म करते हुए स्वयं अपने नेतृत्व में चार सदस्यों के साथ आमरण अनशन प्रारंभ किया। विस्थापित विकास संघर्ष समिति के नेता धनंजय सोनी ने बताया कि जब तक भुरैयतों का तीन सूत्री मांग पूरा कर नहीं दिया जाता है तब तक आमरण अनशन चलता रहेगा तथा एनटीपीसी का निर्माण कार्य को भी पूर्ण रुप से बंद रखा जाएगा। अब तो यह स्पष्ट हो गया है कि भुरैयतों के द्वारा किया जा रहा आमरण अनशन अब लंबा समय तक चलेगा, आमरण अनशन के नए प्रयोग से जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है, वहीं एनटीपीसी प्रबंधन के लिए सिर दर्द और भी कई गुना बढ़ गया है। आमरण अनशन के नए प्रयोग से किसानों में काफी उत्साह और ऊर्जा देखा जा रहा है, सभी ग्रामीणों ने इस तरह के नए प्रयोग करने हेतु विस्थापित नेता धनंजय सोनी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। ग्रामीण किसानों के द्वारा विस्थापित विकास संघर्ष समिति के बैनर तले लगातार 316वां दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा, इस दौरान में पावर प्लांट का निर्माण कार्य बंद होने से एनटीपीसी प्रबंधन को बिना कार्य संचालन के करोड़ों रुपया का आर्थिक बोझ बढ़ा है, जो आगे भी आर्थिक बोझ बढ़ने की गुंजाइश बरकरार है।आज के धरना कार्यक्रम तथा अनशनकारियों को मनोबल बढ़ाने हेतु सैकड़ों ग्रामीण धरना स्थल पर पहुंचकर अनशन कारियों का मनोबल को बढ़ाते हुए एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ आवाज बुलंद की। मुख्य रूप से विस्थापित नेता अरविंद पांडे, जागेश्वर दास, तिलेश्वर साव, महेश प्रसाद, किरण शाह, सुभासो देवी, अजीत नायक, निसार अहमद के साथ कई अन्य लोग उपस्थित थे।*

Related Post