गिद्दी : हाथी ने एक युवक की ले ली जान
गिद्दी । थाना क्षेत्र के मंझला चुंबा में एक जंगलों हाथी ने एक युवक की बेरहमी से जा ले ली। मिली जानकारी के अनुसार युवक बैजनाथ साव शौच करने टोंगी जंगल जा रहा था। जहां एक पागल हाथी ने उसे मार डाला। इधर एक हाथी इसी क्षेत्र के दामोदर नदी पार कर लपंगा पंचायत क्षेत्र में गया है। हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया है। हाथी के पागल होनै के कयास लगाये जा रहे हैं। जिससे खतरे की संभावना बढ़ गयी है।