लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के मासियातू पंचायत अंतर्गत होलंग ग्राम के भैंसवरी टोला की रहने वाली दो युवतियां पिछले 1 सप्ताह से लापता हैं। जिस कारण उनके परिजन काफी परेशान हैं। परिजनों द्वारा बालूमाथ थाने में सनहा दर्ज कराई गई है। जिसके आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लापता युवतियों में भैंसवरी टोला निवासी कीनू गंझू कि पुत्री सबिता कुमारी एवं बरता गंझू कि पुत्री सोनिया कुमारी शामिल है। जो बीते 17 नवंबर को अपने घर से सगे संबंधियों के यहां जाने कि बात कहकर निकली थी। लेकिन वे न तो अपने सगे संबंधी के घर पहुंचीं और न हीं अपने घर लौटीं।
उनके पास जो मोबाइल है (900 6287431) वह भी पिछले 1 सप्ताह से लगातार बंद बता रहा है। जिसे लेकर परिजन काफी परेशान है और परिजनों ने अपने सगे संबंधियों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी खोजबीन की। लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
इधर बालूमाथ थाना पुलिस ने परिजन के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर सनहा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है।