निर्दोष मुस्लिम युवक को सड़क जाम में फंसाया गया
आवेदन देकर पुलिस अधीक्षक से चंदवा थाना कांड संख्या 52/2021 दिनांक 23/04/2021 से बरी कराने की लगाई लगाई
न्याय के लिए युवक 5 माह से भटक रहा है दरदर
लातेहार : निर्दोष मुस्लिम युवक कैस खान पिता तालीबउद्दीन खान, ग्राम + पोस्ट कामता – थाना चंदवा – जिला लातेहार का निवासी है ने एसपी कार्यालय के स्वागत कक्ष में आवेदन देकर पुलिस अधीक्षक महोदय से न्याय की गुहार लगाई है, सौंपे गए अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि दिनांक 23/04/2021 दिन शुक्रवार को अलौदिया पंचायत समिति सदस्य के पति राजेश ने मुझे फोन कर बजारटांड़ बुलाया, पहुंचने पर बाजारटांड़ में बताया कि अरूण पेट्रोल पंप चंदवा के समीप मोटरसाइकिल एक्सीडेंट हुआ है इसमें हमारे ग्राम पंचायत अलौदिया के दो महिलाओं की मौत हो गया है, पंचायत प्रतिनिधि के नाते घटना स्थल पर जाना जरूरी है, हमको वह अपना मोटरसाइकिल में बैठाकर घटना स्थल पर ले गए, उस समय रात्री करीब आठ बजकर तीस मिनट हो रहा होगा, हमारे साथ गए राजेश साव अंचलाधिकारी से मिलकर जाम हटाने का प्रयास करने लगे और मुझे जाम स्थल से दुरी पर खड़ा कर मोटरसाइकिल देखने के लिए बोले, जाम मे मै शामिल नहीं था,
और मृतक के परिजनों से मेरा कोई लेना देना कभी नहीं रहा है, दिनांक 24/04/2021 को संध्या लगभग चार बजकर तीस मिनट पर एक व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 8521414188 से मेरे फोन नंबर 9608667682 पर फोन कर कहा कि जाम में कौन-कौन व्यक्ति था सबका नाम बताओ नाम नहीं बताने पर तुमको इस केस में नाम देकर फंसा देंगे, इसपर मै कहा कि हम कामता गांव के हैं जाम करने वाले दुसरे गांव के हैं, हम नाम कहां से जान पाएंगे, इसपर फंसाने वाले व्यक्ति ने कहा कि नाम देना होगा नहीं देने पर तुम्हीं लोगों का नाम दे देंगे, फंसाने वाला व्यक्ति राजस्व कर्मचारी तथा अंचलाधिकारी से उठता बैठता है, यही व्यक्ति के द्वारा नाम दिए जाने के कारण हम निर्दोष को इस कांड में फंसाया गया है, एवं पूर्व मे भी मै दिनांक 26/04/2021 को श्री मान के स्वागत केंद्र में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा चुका हूं, उन्होंने पुनः जांच पड़ताल कर चंदवा थाना कांड संख्या 52/2021 दिनांक 23/04/2021 से बरी कराने की गुहार पुलिस अधीक्षक महोदय से लगाई है।