Breaking
Sat. Jun 14th, 2025

आदिम जनजाति के बच्चों को फुटबॉल का प्रशिक्षण

 

सामाजिक संस्था यूथ कमिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन युवा की ओर से पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराईन गांव के फुटबॉल मैदान में प्रखंड अंतर्गत आदिम जनजाति बहुल गांव टांगराईन,कोडारकोचा,अतेझारी,ढेंगाम और लांगो गांव के 15-15 आदिम जनजाति ( शवर) व आदिवासी छात्र-छात्राओं को फुटबॉल एवं खो-खो खेल के प्रशिक्षण शिविर का का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण शिविर में कुल 75 बच्चों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को जर्शी,पेंन्ट, जूता मोजा व फुटबॉल वितरण किया गया। फुटबॉल का प्रशिक्षण युवा की ट्रेनर चंद्रकला मुंडा एवं रीला सरदार ने दिया । खो-खो का प्रशिक्षण डोबो चकिया ने दिया
युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने बताया कि ए एस डब्ल्यू के सहयोग से युवा सबर बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए चार केंद्रों के जरिए प्रयास कर रही है । यहां बच्चों को नियमित शिक्षा दी जाती है । सबर बच्चे ड्रॉपआउट ना हो इसके लिए संस्था के सदस्य निरंतर प्रयासरत रहते हैं । युवा के प्रयास से कई सबर बच्चे आवासीय विद्यालय में भी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से सम्बंधित खेल के प्रशिक्षकों के अलावे प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी, सेवानिवृत्त शिक्षक जयहरी सिंह मुंडा, समाजसेवी उज्जवल कुमार मंडल,दासमात मुर्मू,अमल दीक्षित,राजिव सिंह, मंगला माझी, राजेंद्र सिंह मुंडा, अरूप मंडल, श्यामचांद माझी, चन्द्रकला मुण्डा, राजेश भक्त आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Post