Breaking
Wed. Mar 19th, 2025

पूर्व जिला पार्षद श्री करुणामय मंडल द्वारा 105 नारियल नरवा छठ घाट पर उपस्थित व्रतियों के अर्घ्य डालियों में चढ़ाया गया

सूर्य उपासना और लोक आस्था की महान पर्व ” छठ ” के सुअवसर पर बीते कल अस्ताचल गामी सूर्य देव को हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल द्वारा 105 नारियल नारवा छठ घाट पर उपस्थित व्रतिओं के अर्घ्य डालिओं में चढ़ाया गया साथ ही आज अपनी धर्म पत्नी जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के साथ सस्त्रिक छठ घाट पर उपस्थित होकर उदीयमान सूर्य देव एवं छठी मैया से क्षेत्र की शांति समृद्धि तथा जन सेवा की शक्ति प्राप्त करने की प्रार्थना किये। उनके साथ अनिल कान्त भकत, दीपक कुमार भकत आदि उपस्थित थे।

Related Post