*पोटका प्रखण्ड अंतर्गत हेंसड़ा पंचायत के जुड़ीपाहाड़ी (सोनापोस) गाँव में विगत कुछ महीने से चापाकल खाराब पड़ा था ग्रमीणो ने युवा समाजसेवी सुरज मंडल को इसकी जानकारी दिये गाँव वालों कहना है इस चापाकल से आस पास के परिवारों का निर्भर करते हैं खाराब चापाकल के वजह से महिलाओं को पानी लाने के लिए दूर तक जना पड़ता है सुरज मंडल ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आपने निजी खर्चे से खाराब चापाकल को मरम्मत करवाया* !
*पोटका प्रखंड:से रंजन दास कि रिपोर्ट।