Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

पोटका विधायक श्री संजीव सरदार गरीब परिवार का टीएमएच में बकाया 59000 बिल माफ करवाया

 

पोटका प्रखंड अंतर्गत रसुनचोपा पंचायत के,सारसे ग्राम निवासी गरीब मजदूर धर्मेंद्र सरदार जी के पांव में गंभीर चोट लगने के कारण परिवारनो ने टीएमएच टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया था गरीब परिवार से होने के कारण ईलाज के दौरान अस्पताल का बिल ज्यादा हो जाने के कारण गरीब परिवार द्वारा बकाया बिल देने में असमर्थ रहे इसकी जानकारी भूमिज समाज के युवाओ द्वारा पोटका विधानसभा क्षेत्रों के लोकप्रिय माननीय विधायक श्री संजीव सरदार जी को दिया गया विधायक जी के द्वारा टाटा मुख्य अस्पताल प्रबंधक से बात कर गरीब मजदूर का ईलाज का बकाया राशि 59000_हजार रू माफ करवाया ईस नेक कार्य के लिए पोटका विधायक श्री संजीव सरदार जी को भूमिज समाज के युवाओं हाडिराम सरदार,,सपन सरदार,, मनिक सरदार, बांसती सरदार,, सुशेन सरदार,, गुरुचरण सरदार,, मनिक सिंह सरदार कि और से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट किए एवं धर्मेंद्र सरदार के परिवार वालों ने भी विधायक जी को तहे दिल से धन्यवाद दिए

Related Post