Breaking
Sun. Jul 20th, 2025

पोटका टंगरा इन मैं दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराईन गांव के फुटबॉल मैदान में प्रखंड अंतर्गत आदिम जनजाति बहुल गांव टांगराईन,कोडारकोचा,अतेझारी,ढेंगाम और लांगो गांव के 15-15 आदिम जनजाति ( शवर) व आदिवासी छात्र-छात्राओं को फुटबॉल एवं खो-खो खेल के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ युवा के द्वारा किया गया जहां प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को जर्शी,पेंन्ट,जुता मोजा व फुटबॉल वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सम्बंधित खेल के प्रशिक्षकों के अलावे प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी, सेवानिवृत्त शिक्षक जयहरी सिंह मुंडा, समाजसेवी उज्जवल कुमार मंडल,दासमात मुर्मू,अमल दीक्षित,राजिव सिंह, मंगला माझी, राजेंद्र सिंह मुंडा, अरूप मंडल, श्यामचांद माझी, चन्द्रकला मुण्डा, राजेश भक्त आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Post