*बारिस में खुला था बीसीसीएल का बंद माइंस का मुहाना, मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में सनसनी*
*झरिया (धनबाद) :* लोदना ओपी क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र संख्या 10 के लिलोरी पथरा के समीप बंद माइंस के मुहाने में एक व्यक्ति का शव पाया गया है।शव पाए जाने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।जिसके बाद मौके पर लोगो का जुटान होने लगा।शव के आस पास गन्दगी का अंबार है।स्थानीय लोग शव को पहचाने की कोशिश किये लेकिन पहचान नही हो पाई।शव के शरीर मे चोट के निशान भी है।स्थानीय लोगो का कहना है कि शव काफी पुराना है।
वही स्थानीय लोगो का कहना है कि विगत महीने में बारिस काफी हुई थी।जिससे बन्द माईनस का मुहाना खुल गया था।लेकिन बीसीसीएल इसे बन्द नही कराई।जो दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा था अब पहचान के बाद ही पता चल पाएगा कि यह हत्या है या हादसा लेकिन विशेषण की लापरवाही का नतीजा जरूर है। कोई स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई है। लोदना ओपी प्रभारी सुशील कुमार सिंह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।