Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

पैयजल की समस्या से स्वास्थ्य कर्मी एंव मरिज परेशान।

हल्दीपोखर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में चापाकल मरम्मत कराने के संबंध में युवा समाजसेवी सूरज मंडल ने प्रखंड विकास पाधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचना दी उन्होंने आगे बताया कि पोटका प्रखण्ड के महत्वपूर्ण हल्दीपोखर प्राथमीक स्वास्थ केन्द्र में इन दिनों। स्वास्थकमीयों एवं मरीजों को परेशानी झेल रहे है।

 

इस स्वास्थ केन्द्र पर 10 Km से 15Km दायरे में पड़ने •वाले स्वास्थ लाभ लेने के लीए लोग आते है। मगर मरीजों के लीए पीने योग्य चापाकल खराब पड़ा है। जिस कारण से स्वास्थ्य कर्मी एवं मरीजों को पानी पिने के लीए हल्दीपोखर बाजार तक जाना पड़ता है।

 

*पोटका प्रखंड / से रंजन दास कि रिपोर्ट*

Related Post