Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

रेलवे फाटक -संकट दूर करने हेतु माननीय सांसद जी को दिया गया आवेदन

टाटा वादाम पहाड़ रेलवे लाइन पर हाता के विद्या भारती इगलिस स्कूल के सामने वाला पाटक बंद होकर कहीं दुसरे जगह बनाने की बात है इससे आमने सामने के गाँव साथ ही चार स्कूल गिरि भारती उच्च विद्यालय, विद्या निकेतन उच्च विद्यालय, विद्या भारती इंग्लिश स्कूल, नेताजी सुभाष स्कूल प्रभावित होगा इससे आमने सामने के ग्राम वासी नाराज है आज नौ अक्टूबर’२१ को क्षेत्र के जाने-माने बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री उपेन्द्र नाथ सरदार तथा मिलनसार नेता मनोज कुमार सरदार जी के सहयोग तथा नेतृत्व से नुआग्राम वासियों के सौजन्य से श्री शंकर चंद्र गोप,श्री सुनील कुमार दे तथा डा०जयंत कुमार दे आदि ने माननीय सांसद महोदय को इस फाटक संकट को दूर करने हेतु मांग पत्र सोंपा। आवेदन पत्र हाथ में लेते ही सांसद जी तुरंत डी०आर०एम० सीकेपी,डीविजन को फोन लगाकर बात की एवं बहुत जल्द डीआरएम के साथ जमीनि जांच के लिए स्वयं सांसद जी भी आने की आश्वासन दी। इस उत्कृष्ट प्रारंभिक कार्य के लिए गांव तथा क्षेत्र के लोग इन शुभाकांक्षियों के प्रति आभार व्यक्त किया।आशा है कि फाटक की संकट दूर करने हेतु हर नेतृत्व की सहयोग एवं सहानुभूति अवश्य प्राप्त होगी

Related Post