महुआडांड पंचायत के ग्राम राजडण्डा वासियों ने चतरा सांसद सुनील सिंह को गाँव में दो खराब ट्रांसफर को बदलने के लिए लिए ग्राम सभा में आवेदन देकर मांग की है। ग्रामीण राम कुमार जयसवाल, अशोक कुजूर, सुकरी एक्का रूपमनिया आदि ने बताया कि गाँव में दो ट्रांसफर लगाये गये थे जो एक महीने से खराब है । नवरात्रा शुरू होने से बिजली की समस्या बढ़ गई है। वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार बिजली विभाग के जेई सहित अन्य बिजली कर्मचारियों को सुचना दी गई परन्तु इनके द्वारा भी खराब ट्रांसफर को बदलने का कार्य नहीं किया । जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही है।