Breaking
Wed. Apr 23rd, 2025

स्वैच्छिक समाजसेवी संगठन ‘ WAH’ के तत्वावधान में चल रहे “नेतरहाट श्री” अंतर ग्राम फुटबॉल प्रतियोगिता धीरे धीरे काफी रोमांचक हो चला है।

आज शुक्रवार को पूल A के प्रथम चक्र के अंतिम मैच में मोहना पाट टीम ने 5 – 1 गोल से होरहेंग टीम को करारी शिकस्त दे शानदार विजय प्राप्त कर 22/08/21 को खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल में अपने स्थान को पक्का कर लिया।

वहीं दूसरा मैच जो क्वार्टर फाइनल दौर का पहला मैच था बड़टोली एवं फाॅरेस्ट टीम के बीच खेला गया। खेल के मूल समय में दोनों टीमों के अथक संघर्ष के बावजूद मैच 0 – 0 की बराबरी पर रहा।दिए गए अतिरिक्त समय में भी शुन्य की बराबरी बरकरार रही।तब रेफरी श्री रेशमू एक्का द्वारा पेनल्टी शूटआउट का निर्णय लिया गया।मजे की बात यह रही कि पेनल्टी शूटआउट के तीन चक्र तक दोनो टीमों ने बराबर गोल दागे एवं अनिर्णय की स्थिति बनाए रखी। दर्शकों के बीच निर्णय का रोमांच तब अपने चरम पर पहुंच चुका था। अंततः चौथे चक्र में बड़टोली टीम के श्री सुधीर के द्वारा गोल दागकर विजय श्री का वरण किया गया। इस प्रकार फाॅरेस्ट टीम को मात दे बड़़टोली टीम ने सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया।यह टीम 23/08/21को सेमीफाइनल मैच खेलेगी।दर्शक दीर्घा में तमाम दर्शकों के साथ आयोजक स्वैच्छिक समाजसेवी संगठन ‘WAH’ के सभी सदस्य एवं संरक्षक मंडल के श्री हरिवंश जी, श्री दिवाकर दुबे जी, श्री रवि प्रकाश सिंह जी, श्री अजय जी, श्री राजेश चंद्र गुप्ता जी, श्री भोला जी, श्री सुधीर बृजिया जी, श्री सुदर्शन सिंह जी, श्री बेंजामिन केरकेट्टा जी आदि पूरे समय उपस्थित रह खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई करते रहे। वहीं आगामी मैच – दिनांक 21/08/21 नेतरहाट पठार B Vs पसेरी पाट B – द्वितीय चक्र जाम टोली Vs मैग्नोलिया टीम A – क्वार्टर फाइनल खलेगी।

 

Related Post