Breaking
Mon. Apr 28th, 2025

सरायकेला पुलिस को नक्सल अभियान में बड़ी कामयाबी हाथ लगी

सरायकेला- खरसावां

सरायकेला पुलिस को नक्सल अभियान में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर सरायकेला- खरसावां पुलिस महाराज प्रमाणिक दस्ते के तीन सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफल हुई है. पुलिस की गिरफ्त में आए नक्सलियों के नाम मलीन्द्र नाथ मांझी, सुजीत मुंडा और चम्बू राम मुंडा है. इनके पास से पुलिस ने लेवी के 5 हजार रुपए नगद, हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 05 बीएम 9568, 4 मोबाइल फोन और एक नक्सली साहित्य बरामद किया है. नक्सली साहित्य में नक्सली संगठन पीएलजीए की वर्षगांठ मनाने हेतु सरकार एवं पुलिस के विरुद्ध लड़ने के लिए आम जनता का आह्वान किए जाने का वर्णन किया गया है.

गुप्त सूचना पर की गयी छापेमारी में पकड़े गये दस्ते के सदस्य 

इस संबंध में आज आदित्यपुर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया, कि महाराज प्रमाणिक दस्ते के सदस्यों की गतिविधियों की जानकारी लगातार मिल रही थी. इस सूचना पर चौका, चांडिल, ईचागढ़ और कुचाई थाना प्रभारियों के साथ सीआरपीएफ 193 बटालियन को जिम्मेदारी दी गई. उसके बाद एएसपी अभियान, एसडीपीओ सरायकेला और एसडीपीओ चांडिल के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी. जहां टीम के सदस्यों ने चौका थाना क्षेत्र के उरमाल से इनामी माओवादी महाराज प्रमाणिक दस्ते के सक्रिय सदस्य सुजीत मुंडा को लेवी की रकम, नक्सली साहित्य और मोबाइल के साथ पकड़ा गया.

नक्सलियों के लिये लेवी वसूलता है मलीन्द्र नाथ मांझी 

साथ ही उसकी निशानदेही पर दो अन्य माओवादी सदस्य चम्बू राम मुंडा और मलीन्द्र नाथ माझी को गिरफ्तार किया गया. मलीन्द्र नाथ मांझी लेवी वसूली का काम करता था. एसपी ने बताया, कि चम्बू राम मुंडा और सुजीत मुंडा पिछले दिनों हुए नक्सली मुठभेड़ में महाराज प्रमाणिक और अनल के साथ सक्रिय था. उन्होंने बताया, कि सरायकेला- खरसावां पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी है. एसपी ने माना कि गिरफ्त में आए नक्सलियों से कई अहम सुराग भी मिले हैं. जिस पर पुलिस आगे काम करेगी.

Related Post