Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

कस्टम अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर जब्त किया करोड़ों का सोना, हेयर स्टाइल से हुआ शक

देश में सोने की कीमतों में गिरावट लगातार जारी है लेकिन हवाई अड़डों पर तस्करी का खेल लगातार जारी है. बीते फरवरी में सरकार नई सोने पर लगने वाले आयात शुल्क को 12 फीसद से कम कर दिया था. चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग (Custom Department) के अधिकारियों ने पिछले दो दिनों में गल्फ से आने और जाने वाले यात्रियों से 2.53 करोड़ का 5.55 किलोग्राम सोना और 24 लाख मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की है.

एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) इस मामले छह लोगों को गिरफ्तार किया है. एआईयू द्वारा जारी एक बयान के अनुसार गिरफ्तार किए गए यात्रियों की पहचान बालू गणेशन (42), अंबाजजगन (24), ए थमिन अंसारी (26), सैयद अहमदुल्ला (22), सन्तोष सेल्वम (33), और अब्दुल्ला (35) के रूप में हुई है.

कस्टम विभाग के एक बयान के अनुसार दुबई से आ रहे कि मगरूब अकबरअली (39) और जुबैर हसन (26) को एयरपोर्ट से एग्जिट करते पकड़ा गया. उनकी हेयर स्टाइल संदेहास्पद लग रही थी. जांच करने पर दोनों द्वारा पहनी गई विग्स में दो सोने के पेस्ट पैकेट मिले, जिनका वजन 698 ग्राम था. एक अन्य मामले में कस्टम अधिक्कारियों ने बालू गणेशन (42) से सोने के पेस्ट के तीन बंडल बरामद किये, जिनका वजन 622 ग्राम था.

इसी तरह के एक अन्य मामले में, पिछले सप्ताह के दौरान त्रिची इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा त्रिची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगभग 2.94 किलोग्राम सोना, 1.37 करोड़ रुपये जब्त किया गया. 14 मार्च से 21 मार्च के दौरान त्रिची सीमा शुल्क क्षेत्र के अधिकारियों ने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1 करोड़ 37 लाख रुपये का सोना जब्त किया.

Related Post