Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

इलाज के अभाव में मानसिक रोगी छह माह से कमरे में बंद

मुसाबनी : बादिया निवासी रेशमा बीबी (30) तीन वर्ष पूर्व मानसिक रोग से पीड़ित थीं। 2019 में भाजपा नेता तुषारकांत पातर के सहयोग से उनका इलाज रांची स्थित मानसिक चिकित्सालय रिनपास में कराया गया था। इलाज के बाद रेशमा बीबी पूरी तरह ठीक हो गई थी। परंतु मार्च 2020 के बाद कोरोना महामारी व लाकडाउन के कारण घर वाले रांची से दवाई नहीं मांगा पाए, जिसके कारण रेशमा का मानसिक संतुलन धीरे-धीरे और बिगड़़ गया। पिछले छह माह से वह एक कमरे में बंद है। गरीबी के कारण परिवार वाले उसका उचित इलाज नहीं करा पा रहे हैं। पिछले दिनों परिवार वालों ने इस मामले की जानकारी जिला पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू को दी थी। जिला पार्षद ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सीमा कुमारी से मानसिक रोगी के इलाज के लिए सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की थी। जिप सदस्य के आग्रह पर शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी व प्रशिक्षु उप समाहर्ता प्रशांत हेंब्रम पीड़िता को देखने बादिया स्थित उसके घर पहुंचे । बीडीओ ने मानसिक रोगी की स्थिति को देख दुख व्यक्त किया। कहा, मानसिक रोगी के इलाज के लिए हरसंभव सहयोग करेंगी। उन्होंने सीचसी के चिकित्सक को निर्देश देते हुए कहा कि मानसिक रोगी की मेडिकल जांच के लिए जांच रिपोर्ट तैयार करें। जिला पार्षद व बीडीओ की तत्परता से परिवार वालों में मानसिक रोगी के इलाज की आशा जगी है। इस अवसर पर रजत महापात्र, शेख निजाम आशिफ आदि उपस्थित थे। बेहरा बस्ती की ओर गंदे पानी की निकासी का बस्ती वासियों ने किया विरोध : सड़क निर्माण के दौरान बाजार के जल की निकासी बेहरा बस्ती की ओर किए जाने पर शुक्रवार को बस्ती वासियों ने विरोध किया। उन्होंने जल की निकासी बस्ती की ओर नहीं करने की मांग की। बस्ती वासियों ने कहा कि बारिश के अलावा घरों का गंदा पानी बेहरा बस्ती के बीच से होते हुए नूतन पोखर में गिरता है, जिसके कारण पोखर का पानी प्रदूषित हो चुका है। पोखर का पानी प्रदूषित होने से लोग चर्म रोग के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि घरों का गंदा पानी सड़क पर छोड़ दिया जाता है। बेहरा बस्ती के बीच से गंदे पानी को प्रवाहित करने के कारण उन्हें परेशानी होती है। गंदे पानी के दुर्गंध से कई बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है। इधर, बस्ती वासियों का विरोध देख सड़क को समतल किया गया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य रत्ना मिश्रा, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ बेहरा, अजय साहा, भोला बेहरा, लखींद्र बेहरा, निर्मल बेहरा, बबलू बेहरा, आकाश बेहरा, विकास बेहरा, हरेन बेहरा, भानू बेहरा आदि उपस्थित थे।

Related Post