Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

गिरीडीह में हर्सोउल्लाश के साथ मनाई जी रही माँ सरस्वती पूजा।

गिरीडीह

विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा गिरिडीह शहर एवं आस पास के इलाके में पूरी श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना कर मनाई गयी गौरतलब है की हर वर्ष बसंत पंचमी के दिन पुरे भारत में माँ सरस्स्वति की पूजा बड़े पैमाने पर मनाई जाती है हालाँकि पहले यह पूजा उत्सव सिर्फ शिक्षण संस्थाओं में ही की जाती थी लेकिन धीरे धीरे ये पूजा प्रायः अब हर मोहल्ले में मनाई जाती है इसी कर्म में गिरडीह में भी सरस्वती पूजा पुरे उमंग और उत्साह के साथ गिरडीह में भी की जा रही है,जगह जगह आकर्षक पूजा पंडाल और सजावट की गयी है वहीं इन मंडपों में माँ शारदे की आकर्षक मूर्तियां भी बिठाई गयी है, बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एक दूसरे मूर्तियों को देखने को लेकर हर जगह घूम घूम कर मूर्तियों का दर्शन कर माथा टेक कर माँ का आशीर्वाद ग्रहण कर रहे हैं,

डिम्पल किरिपोर्ट।

Related Post

You Missed