Breaking
Wed. Apr 23rd, 2025

केरल जा रहे मजदूर की ट्रेन से कटकर आंध्रा में मौत 

प्रशासन की मदद से शव को लाने का किया जा रहा है प्रयास।

महुआडांड़

प्रखंड के ओरसापाठ पंचायत के ग्राम चिरोपाठ निवासी बन्धु नगेसिया की मौत ट्रेन से कटकर हो गई।इसकी जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि बन्धु नगेसिया 9 फरवरी दिन मंगलवार को वह अपने गांव से निकल कर दोस्तों के साथ केरल राज्य मजदूरी करने के लिए जा रहा था।जाने के क्रम में आंध्रा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के पटरी पर गिर जाने से कट कर उसकी मौत हो गई। रेलवे विभाग और उनके दोस्तों द्वारा परिजनों को सूचना देने पर परिजन द्वारा महुआडांड़ प्रशासन से शव लाने की मांग की गई। इसे लेकर बीडीओ टूडू दिलीप और पंचायत सेवक साकेत कुमार द्वारा आर्थिक मदद देते हुए शव को लाने हेतु फुलकानत तिग्गा, किशोर तिग्गा और संजय नगेसिया को आंध्रा भेजा। वही मृतक मजदूर की पत्नी सोनिया नगेसिया और उनके दो बच्चों हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार व गांव वालों में मातम छा गया है। सभी लोग सब आने का इंतजार कर रहे हैं।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post