Sat. Apr 20th, 2024

लातेहार 6 फरवरी को भारत बंद की सफलता के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों ने चंदवा में की बैठक। किसान एकजुटता मंच का गठन किया 

By Rajdhani News Feb 5, 2021 #kisaan

लातेहार

संयुक्त किसान मोर्चा की 6 फरवरी को देशव्यापी भारत बंद करने के अह्वान पर पेंशनर समाज परिसर चंदवा में विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में वक्ताओं ने कहा कि दिन में 12 से 3 बजे तक राष्ट्रीय और राज्य मार्गों का चक्का जाम का ऐलान किसान मोर्चा ने किया है,

संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान विरोधी कृषि कानून वापस लेने, गाजीपुर, सिंघु, टिकरी बॉर्डर में किसानों पर दमन, किसान विरोधी बजट, किसान आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी, पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे, रोड में लगाई गई नुकिले किल ठोकने, बैरिकेडिंग लगाने, इंटरनेट सेवा बंद करने, पानी बिजली सुविधाएं हटाने, कंटीले तार लगाकर रास्ता रोकने के खिलाफ यह बंद बुलाया गया है, बैठक में किसान एकजुटता मंच का गठन किया गया जिसका संयोजक झामुमो के केंद्रीय कमेटी सदस्य सह जिला प्रवक्ता दिपू कुमार सिन्हा, सह संयोजक कॉग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, माकपा के रसीद मियां, झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा जितेन्द्र कुमार सिंह, बसपा अनिल उरांव, भीम आर्मी बिरेंद्र कुमार, झामुमो सुरेश गंझु, वामसेफ जमुना लाल धरभगत, कांग्रेस सेवादल बाबर खान, राजद संजय कुमार यादव, झारखंड राज्य किसान सभा अयुब खान, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुमार उरांव को बनाया गया है, कार्यकारिणी में 9 सदस्यों को रखा गया है, बैठक में भारत बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया गया, इस अवसर पर

रमजान साई चिस्ती, रसीद खान, रविशंकर जाटव, कुलेश्वर कुमार, गौतम कुमार, निरंजन उरांव, विक्की खान, श्री राम शर्मा सहित कई लोग शामिल थे।

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post