मेहतर समाज ने दबंगो से जमीन मुक्ति को लेकर अंचल कार्यालय में अनशन किया प्रारम्भ

0
454

गिरिडीह: सरकार द्वारा भूमिहीन मेहतर समाज को पर्चे में दिए गए जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किये जाने से नाराज मेहतर समाज के लोग दबंगों से अपनी जमीन मुक्त कराने को लेकर जमुआ अंचल कार्यालय के निकट पीढ़ीत अपने पूरे परिवार के साथ सोमवार से अनिश्चित कालीन धारणा पर बैठ गए हैं।

जानकारी के मुताबिक जमुआ प्रखंड के हरला ग्राम के निवासी है।

उक्त अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन को समर्थन देने पहुँचे भाकपा माले विधानसभा नेता अशोक पासवान ऐपवा नेत्री मीना दास, जिला कमिटी सदस्य विजय पांडेय, इंकलाबी नोजवान सभा जिला उपाध्यक्ष असगर अली, इनोस जिला कमिटि सदस्य जीतू शर्मा, इनोस प्रखण्ड अध्यक्ष ललन यादव, मो.राजा,अनिल यादव, राजेश दास, बिनोद वर्मा, भगत सिंह, आदि सामिल है।मौके पर भाकपा माले नेता अशोक पासवान,विजय पांडेय एवं अशगर अली ने कहा कि सरकार द्वारा ईन भूमिहीन परिवारों को 30 साल पूर्व पर्चा की जमीन मिला लेकिन आज तक उक्त जमीन पर भूमिहीन परिवर को दबंगो द्वारा दखल नही करने दिया गया जिसकी लिखित सूचना दर्जनों बार अंचला अधिकारी जमुआ थाना प्रभारी जमुआ,अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुवा,उपायुक्त महोदय गिरिडीह को दिया गया फिर भी कोई सुनवाई नही हुआ दबंगो द्वारा लगातार उक्त जमीन को कब्जा करने की कोशिस किया जा रहा है।

मौके पर भाकपा माले नेताओं ने कहा कि भाकपा माले मांग करती है की शीघ्र दबंगो के ऊपर करवाई करते हुऐ भूमिहीन परिवार को उक्त जमीन पर दखल दिलाया जए अन्यथा भाकपा माले उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा ।

उक्त अवसर पर पीड़ित मेहतर समाज उपस्थित थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट