जमशेदपुर :-
परसुडीह थाना क्षेत्र के रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप करने के मामले में परसुडीह पुलिस ने 4 युवकों को नामजद प्राथमिक अभियुक्त बनाते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं पुलिस ने पीड़िता का कोर्ट में 164 के बयान भी दर्ज कराया।
कपड़े की दुकान से काम करके लौट रही थी पीड़िता
घटना के संबंध में एसएसपी डाक्टर तमिल भरण ने बताया कि पीड़िता परसों दी कि एक कपड़े की दुकान में काम करती थी वहीं से काम करके वह अपने घर की तरफ लौट रही थी तभी परसुडीह के समीप सरकारी स्कूल से गुजर रही थी इसी बीच कुछ युवकों ने दबोच लिया और समीप के सरकारी स्कूल में लेजाकर स्कूल के शौचालय में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया ।
आरोपियों में से एक से प्रेम करती थी पिडीता
पुलिस ने जिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है उसमें से एक के साथ नाबालिक प्रेम करती थी उसने ही उसे फोन करके स्कूल के सामने बुलाया था जैसे ही वह स्कूल के पास पहुंची थी कि उसे शौचालय में खींच कर ले गया और उसके साथ अपने साथियों के साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता बार-बार बदल रही है बयान
पीड़िता पूछताछ के दौरान बार-बार अपना बयान बदल रही है वह बार-बार नाम बदलकर आरोपियों का नाम बता रही है इस कारण से पुलिस को जांच में भी काफी परेशानी हो रही है अतः पुलिस ने पीड़िता के पिता के बयान पर मंगलवार को चार के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।
31 जनवरी की है घटना
घटना 31 जनवरी की बताई जा रही है घटना के दिन सभी आरोपी परसुडीह के एक सरकारी स्कूल में कुछ लोग जुटे थे और घटना को अंजाम दिया दूसरे दिन मामला थाने पहुंचा था। इसके बाद पुलिस ने 1 जनवरी की रात भर छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पूछताछ के बाद कई को थाने से छोड़ा
नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में परसुडीह पुलिस कई युवकों को पकड़कर थाने ले कर आई थी जिसे देर शाम को पीआर बाउंड पर छोड़ दिया गया। इसके विरोध में ही परसों दी के लोगों ने सुबह से लेकर शाम तक थाने को घेरे हुए थे पूछताछ के बाद निर्दोष को छोड़ दिए जाने के बाद लोग थाने से हट गए।
कमलेश सिंह