एक वर्ष बाद खुला व्यवहार न्यायालय

0
319
rajdhani news

घाटशिल :-

कोरोना काल के बाद मंगलवार से घाटशिला व्यवहार न्यायालय शुरू हो गया । पहले दिन मंगलवार को जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश -2 मुकलेश चंद नारायण की अदालत लगी । वहीं बुधवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुशीला सोरेंग एवं गुरुवार को जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश -1रामबचन सिंह एवं प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अमित अलडा की अदालत और शुक्रवार को अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी वाल्टर भेगरा की अदालत चलेगी। इस तरह प्रत्येक कार्य दिवस के रूप में कोट चलेगा ।

घाटशिला कमलेश सिंह