घाटशिला:-
झामुमो मुसाबनी प्रखंड कमेटी के सदस्यों ने मंगलवार को पार्टी का झंडा फहरा कर झामुमो का 42 वां स्थापना दिवस मनाया। पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री यादुनाथ बास्के ने पार्टी का झंडा फहराया एवं सबको बधाई भी दी । मौके पर प्रधान सोरेन , सोमाय सोरेन ,साधु हेम्ब्रम , प्रदीप गोप , प्रियनाथ बास्के ,राम चन्द्र मुर्मू , साधु चरण मुर्मू , विराम मुर्मू, लक्खीपदो हांसदा , चंदन माहली , संजीवन पातर ,सिदो हेम्ब्रम , जादुनाथ मार्डी , भीम सोरेन, छोटो सोरेन , बायला हांसदा , पालु माझी , करण सोरेन , सुबराज कालिंदी आदि उपस्थित थे ।
घाटशिला कमलेश सिंह