घाटशिला :-
जमशेदपुर के विद्युत वरण महतो के प्रयास से मंगलवार से टाटा से खड़गपुर तक मेमू लोकल ट्रेन का परिचालन कर दिया गया । जानकारी हो कि कोरोना काल को देखते हुए सभी पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। लोकल ट्रेन का परिचालन करने के लिए भाजपा घाटशिला मंडल कमेटी के सदस्यों ने लोकल ट्रेन का परिचालन शुरू कराने के लिए स्टेशन मास्टर को डीआरएम के नाम आवेदन सौंपा था । उसके बाद सांसद विधुत वरण महतो ने डीआरएम से वार्ता कर लोकल ट्रेन टाटा से खड़गपुर तक चलाने की मांग किया था ।
लोकल ट्रेन को घाटशिला स्टेशन पहुंचने पर भाजपाइयों ने किया स्वागत
मेमो लोकल ट्रेन को घाटशिला स्टेशन पहुंचने पर घाटशिला मंडल अध्यक्ष राहुल पांडेय के नेतृत्व में जिले के सभी पदाधिकारी एवं पूरे मंडल कमेटी के सदस्य संयुक्त रूप से स्टेशन पहुंचकर टाटा खड़गपुर मेमू लोकल को हरी झंडी दिखाकर एवं लड्डू वितरण करके रवाना किया। ट्रेन पर बैठे सभी यात्रियों ने विद्युत वरण महतो को धन्यवाद दिया।
मौके पर कैलाश मेहता, विजय पांडेय, रंगलाल महतो,गोपाल कोइरी, हेमंत नारायण देव, माला दे, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, सुजन कुमार मन्ना, सुभाष बनर्जी, तुषार दत्ता, मुनमुन पांडे, राजेश सिंह ,राजपूत ,दारा सिंह, किशोर सीट, मंटू प्रजापति, सुशांत सिंह, स्वागत चक्रवर्ती, अजय दत्ता समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
घाटशिला कमलेश सिंह