महुआडांड़ पंचायत के पूर्व मुखिया निमल उरांव का दोपहर को जल कर खाक हो गया। इसकी जानकारी देते हुए निमल उरांव ने बताया कि घर के बगल में पुवाल रखा हुआ था। जिसे अनजान लोगों द्वारा आग लगा दी देखते ही देखते छप्पर के घर में आग लग गई ।बहुत प्रयास के बाद उस बाकी घर को जलने से बचाया गया।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की