महुआडांड़ में ग्राम राजडण्डा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की हुई घटना स्थल पर ही मौत। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया सदर हॉस्पिटल लातेहार।

0
694

महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत बराही गांव निवासी शिक्षक थदियूस बरवा रविवार की रात महुआडांड़ से अपने घर बराही अपने मोटरसाइकिल से लौट रहे थे.।इसी दौरान बाराही और महुआडांड़ के बीच स्थित राजडण्डा मोड़ पर अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया।जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।मृत शिक्षक के परिजनों का कहना है कि वह हमेशा बाइक चलाने से पहले हेलमेट जरूर लगाते थे। घर से थोड़ी दूर भी जाने के लिए जब बाइक की जरूरत होती थी तो बिना हेलमेट पहने घर से नहीं निकलते थे।परंतु रविवार को घर से महुआडांड़ बिना हेलमेट के चले गए। वापस घर लौटने के दौरान दुर्घटना हुई जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई ।जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही पुलिस ने मृत शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है वह दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश में जुट गई है।बताया जाता है कि शिक्षक काफी मिलनसार थे ।घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वही घाटना की सुचना मिलते ही शिक्षक संघ के शिक्षक अस्पताल पहुंच कर परिवार के सदस्यों को संत्वाना दी।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की