Sun. May 19th, 2024

महुआडांड़ और सर घाटी को दूसरे दिन भी श्रमदान व वन विभाग के सहयोग से कार्य प्रारंभ।

By Rajdhani News Feb 2, 2021 #Road

महुआडांड़ प्रखंड के हामी मेढ़ारी होते हुए ओरसापाठ से छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ने वाली सड़क कई सालों से जर्जर है ।जिसे लेकर आज ओरसापाठ पंचायत के ग्राम ओरसापाठ,अम्बाकोना,सुरकई, भीडीगाझर,चीरोपाठ के दर्जनों महिला पुरुषों ने श्रमदान कर 7 किलोमीटर सड़क का मरम्मत कर चलने लायक बनाया जा रहा है। उन लोगों का कहना है कि किसी के द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण हम सभी मिलकर वह वन विभाग के सहयोग से सड़क को चलने लायक बना रहे अगर इसमें हमें और भी दिन लगेगा तो हम मेहनत कर इसे चलने लग बनाने का काम करेंगे। सड़क जर्जर होने के कारण हम लोगों को महुआडांड़ मुख्यालय आने जाने में बहुत कठिनाई होती हैं और जहां आधे घंटे में मुख्यालय पूछना हो वह हमें डेढ़ घंटा लग जाता है वही जब कोई यहां बीमार पड़ जाए तो उसे लेकर जाना बड़ा ही मुसीबत बन जाती है समय से नहीं पहुंच पाने के कारण किसी की मृत्यु भी हो जाती है इन सभी बातों को देखते हुए हम लोगों के द्वारा इस सड़क को मरम्मत कर चलने लायक बनाया जा रहा है। वहीं दूसरी और आपको बता दें कि यह सड़क झारखंड और छत्तीसगढ़ को जोड़ती है महुआडांड़ से ओरसा पंचायत की दूरी लगभग 17 किलोमीटर है और 7 किलोमीटर पूरे घाटी खराब हो चुकी है जिसके कारण लोगों को कठिनाइयां होती हैं अगर यह सड़क बन जाती है तो झारखंड छत्तीसगढ़ आने जाने वाले को काफी सहूलियत होगी।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post